झारखंड सीमा पर इमामगंज पुलिस ने बरामद की भारी मात्रा में शराब

News Aroma Media
2 Min Read

गया: गया जिला के इमामगंज थाना अंतर्गत पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना पर झारखंड की ओर से आ रही दो टेम्पो को जब्त किया।

टेम्पो में तहखाना बनाकर भारी मात्रा मे शराब ले जाया जा रहा था। थानाध्यक्ष नैयर एजाज अहमद ने बताया कि झारखंड से बगैर नम्बर वाला टेम्पो में तहखाना बनाकर उसमें भारी मात्रा में देसी एवं अंग्रेजी शराब इमामगंज के रास्ते पार किया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि इसी सूचना के आधार पर वो एसआई धर्मेन्द्र कुमार, चंदन कुमार, राणा आदि को लेकर रानीगंज मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्ग पर नाकेबंदी की।

जिसके दौरान झारखंड की ओर से आ रही दो टेम्पो को पकड़ा गया तथा एक टेम्पो चालक पुलिस की भनक लगते ही वापस झारखंड की ओर फरार हो गया

जिसकी पहचान प्रतापुर थाना क्षेत्र के चंद्री गांव के रहने वाले जितेन्द्र कुमार पिता विजय भारती के रुप मे कर ली गयी है। दोनों टेम्पो से पकड़े गए शराब के संबंध मे बताया कि लैला नामक देसी शराब 135 लीटर एवं अंग्रेजी शराब की सभी बोतल से कुल मिलाकर 55 लीटर बरामद किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होने बताया कि संभवतः यह शराब झारखंड से इमामगंज के रास्ते गया के डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत ले जाने की योजना थी। उन्होने बताया कि पकड़े गए दोनो टेम्पु के चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनो झारखंड के रहने वाला है।

जिसमे एक की पहचान झारखंड राज्य के प्रतापुर थाना क्षेत्र के चंद्री गांव के रहने वाला सागर कुमार पिता सतन भारती एवं दुसरा टुकन कुमार पिता गुदाली यादव ग्राम धोसी, थाना जोरी जिला चतरा झारखंड के रुप मे किया गया है।

Share This Article