Geeta Koda in Saraikela: रविवार को जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर गांव (Mohanpur village) में BJP प्रत्याशी गीता कोड़ा (Geeta Koda) को जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों का भारी विरोध झेलना पड़ा।
Geeta Koda के गांव में प्रवेश करते ही ग्रामीणों ने विरोध और हंगामा शुरू कर दिया।
गीता कोड़ा ने कहा कि उनके जनसंपर्क अभियान (Public Relations Campaign) को लगातार रोकने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है।
जब वे लोग Public Relations Campaign को रोकने में कामयाब नहीं हुए तो मोहनपुर गांव में उन्हें रोकने की कोशिश की गई और उनके समर्थकों के साथ मारपीट की गई। गीता कोड़ा मे इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग भी की है।
सिंहभूम सीट से भाजपा की प्रत्याशी गीता कोड़ा रविवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत Gamhariya Block के भ्रमण पर थीं।
इस बीच गम्हरिया प्रखंड के मोहनपुर गांव पहुंचने पर सांसद गीता कोड़ा को देख ग्रामीण भड़क गए और गीता कोड़ा को गांव में प्रवेश करने पर रोक दिया।
लोकसभा चुनाव में अपनी हार निश्चित देखकर हताशा में झामुमो कार्यकर्ताओं ने आज प्रचार के दौरान सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गीता कोड़ा जी एवं उनके समर्थकों को घेरकर क्षति पहुंचाने का प्रयास किया है।
हैरानी की बात है कि, मुख्यमंत्री के गृह जिला में रहने के… pic.twitter.com/8Vk4jsmnTL
— Babulal Marandi (Modi Ka Parivar) (@yourBabulal) April 14, 2024
ग्रामीणों का कहना है कि यह गांव इंडिया महागठबंधन समर्थकों का है। BJP प्रत्याशी कि यहां आवश्यकता नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते ही गम्हरिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
इस बीच भाजपा प्रत्याशी Geeta Koda ने जनसंपर्क अभियान रोक दिया। बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष हाथों में लाठी एवं डंडा लेकर भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के चुनावी जनसंपर्क काफिला को रोकने पहुंचे थे।