BJP की शरण में गईं गीता तो पति मधु भी बाबूलाल जी को लगने लगे ‘मधु-मधु’…

चाईबासा (Chaibasa) की कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा BJP की शरण में गईं, तो भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप झेल रहे उनके पति और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) जी को 'मधु-मधु' लगने लगे।

Central Desk
1 Min Read

Geeta Koda joined BJP: चाईबासा (Chaibasa) की कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा BJP की शरण में गईं, तो भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप झेल रहे उनके पति और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) जी को ‘मधु-मधु’ लगने लगे। बाबूलाल जी के दिल में उनके प्रति सॉफ्ट कॉर्नर उछाल करने लगा।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस ने मधु कोड़ा सरकार में स्वयं मधु खाया और मधु कोड़ा को कोड़ा खाने को छोड़ दिया। गीता कोड़ा के पार्टी में आने से BJP का जनाधार न सिर्फ कोल्हान में, बल्कि पूरे झारखंड में बढ़ेगा।

अपनी और पार्टी की ईमानदारी का झंडा बुलंद करते हुए बाबूलाल ने कहा कि Congress पार्टी केवल सत्ता की भूखी पार्टी है। मधु कोड़ा के नेतृत्व में सरकार बनाकर कांग्रेस ने सारा मधु चट कर जाने के बाद गरीब आदिवासी को कोड़ा खाने के लिए छोड़ दिया। बाबूलाल मरांडी ने मधु कोड़ा के सवाल पर कहा कि वह BJP से जुड़ें या नहीं, लेकिन वह हमेशा पार्टी के साथ ही हैं।

Share This Article