पूजा-पाठ में ध्यान लगाएं मिथुन राशि वाले, नहीं तो इस सप्ताह इन विपत्तियों का…

आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए स्वयं मेहनत अधिक करें, दूसरों पर विश्वास ना करें अन्यथा, आपको आर्थिक हानि हो सकती है

News Aroma Media
2 Min Read

Gemini Horoscope : मिथुन राशि (Gemini) वाले थोड़ा ध्यान सा पूजा पाठ में ध्यान लगाएं, वाणी पर नियंत्रण रखें, किसी से भी किसी के बारे मे किसी प्रकार की गलत बात ना करें अन्यथा, आपको उस व्यक्ति का मुकाबला करना पड़ सकता है। परिवार के किसी सदस्य के व्यवहार से मन थोड़ा सा व्यथित हो सकता है।

मिथुन राशि में कठिनाइयां

मिथुन राशि (Gemini) के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा सा कठिनाई भरा रह सकता है। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आज नौकरी में आपको आपका दिन थोड़ा सा तनाव पूर्ण व्यतीत हो सकता है।

आपसे यदि कोई कार्य गलत हो जाता है तो उसे छुपाने की कोशिश ना करें अन्यथा आपके अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं। व्यापार (Business) करने वाले जातकों के लिए भी आज का दिन चुनौती पूर्ण रहेगा।

आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए स्वयं मेहनत अधिक करें, दूसरों पर विश्वास ना करें अन्यथा, आपको आर्थिक हानि हो सकती है।

पूजा-पाठ में ध्यान लगाएं मिथुन राशि वाले, नहीं तो इस सप्ताह इन विपत्तियों का…-People of Gemini zodiac sign should concentrate in worship, otherwise this week they will face these troubles…

- Advertisement -
sikkim-ad

विद्यार्थियों के लिए सूचना

विद्यार्थियों की बात करें तो, यदि आपने कोई कंपटीशन की तैयारी की है या किसी प्रतियोगिता परीक्षा का एग्जाम (Competitive Exam) दिया है तो आज आपका रिजल्ट आ सकता है, जो आपके लिए खुशी की खबर लेकर आएगा। जीवनसाथी का भरपूर साथ बना रहेगा।

बच्चों के कैरियर (Children’s Career) को लेकर कोई मन में प्रसन्नता बनी रहेगी, परंतु अपने परिवार के किसी सदस्य के व्यवहार से आपका मन थोड़ा सा व्यथित हो सकता है।

अपना ध्यान थोड़ा सा पूजा पाठ में लगाएं, वाणी पर नियंत्रण रखें, किसी से भी किसी के बारे मे किसी प्रकार की गलत बात ना करें अन्यथा, आपको उस व्यक्ति का मुकाबला करना पड़ सकता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply