जमशेदपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के सैंपल की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

Digital News
1 Min Read

जमशेदपुर: कदमा निवासी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज के Sample की जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) होगी।

सैंपल को भुवनेश्वर लैब भेजा जाएगा, ताकि नए वेरिएंट का पता चल सके। जिला सर्विलांस विभाग (Surveillance Department) ने निजी पैथोलॉजी संचालक (Director of Pathology) को पत्र भेजा है, जिसमें मरीज के सैंपल को जल्द भेजने का आदेश है।

झारखंड में फिलहाल कोरोना मरीज नहीं मिल रहे हैं

रांची में Genome Sequencing की सुविधा है, लेकिन सिर्फ एक Sample की जांच नहीं हो सकती है। इससे सैंपल भुवनेश्वर भेजने की तैयारी है, क्योंकि जीनोम सीक्वेंसिंग में 15 लाख तक खर्च होता है।

इसके लिए एक साथ 90 सैंपल का स्लॉट बनता है। झारखंड में फिलहाल कोरोना मरीज नहीं मिल रहे हैं।

इससे रांची में Genome Sequencing नहीं हो सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article