G20 शिखर सम्मेलन में आंख पर काली पट्टी बांधकर आए जर्मनी के चांसलर, देखें क्या है मामला

शनिवार को G20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने आंख पर पट्टी बांधकर पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 65 साल के ओलाफ स्कोल्ज को पिछले शनिवार को जॉगिंग के दौरान चेहरे पर चोट लग गई थी। इस कारण चोट को छिपाने के लिए उन्होंने आंख पर पट्टी लगाकर G20 शिखर सम्मेलन में पहुंचे। 

News Aroma Media
2 Min Read

G20 :  शनिवार को G20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने आंख पर पट्टी बांधकर पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 65 साल के ओलाफ स्कोल्ज को पिछले शनिवार को जॉगिंग के दौरान चेहरे पर चोट लग गई थी। इस कारण चोट को छिपाने के लिए उन्होंने आंख पर पट्टी लगाकर G20 शिखर सम्मेलन में पहुंचे।

प्रवक्ता स्टीफन हेबेस्ट्रेट ने मीडिया से कही ये बात 

उनके प्रवक्ता स्टीफन हेबेस्ट्रेट ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि स्कोल्ज को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें अगले कुछ दिनों तक आंखों पर पट्टी बांधनी होगी। स्कोल्ज, जो कई वर्षों से नियमित धावक रहे हैं चोट के बावजूद अच्छी फॉर्म में हैं। इससे पहले जर्मन चांसलर ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर अपनी फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अपनी दाहिनी आंख पर एक काला पैच पहने हुए थे। इसके आसपास चोट के लाल खरोंच के निशान दिखाई दे रहे थे। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, “शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. यह इससे भी बदतर लग रहा है! मीम्स देखने के लिए उत्साहित हूं। “

 

 

 

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article