रांचीः अनगड़ा स्थित गेतलसूद डैम (Getalsud Dam) अचानक हो रही मछलियों की मौत ने सबको हैरत में डाल दिया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय मंत्री बादल पत्रलेख (Departmental Minister Badal Patralekh) विभाग के सचिव को जल्द से जल्द मामले में जाँच शुरू करने का आदेश दिया है।
गेतलसूद में कुल 24 केज हैं, जिनमें से 4 केज में मछलियों की मौत (Fishes Death) हुई है। अभी तक करीब 8 हजार मछलियों की मौत हुई है।
जांच जारी
विभाग के सचिव ने जिला मत्स्य पदाधिकारी (District Fisheries Officer) को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।
इसी के साथ आदेश दिया है कि यदि जल किसी कारण से प्रदूषित हुआ है तो जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट करें।