गाजियाबाद: Delhi- Meerut Expressway पर मंगलवार सुबह क्रासिंग रिपब्लिक थाना इलाके में स्कूल बस और कार की टक्कर (School Bus and Car Collision) में छह लोगों की मौत (Death) हो गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की
उन्होंने जिले के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि नोएडा के बाल भारती स्कूल की बस दिल्ली के गाजीपुर से CNG भरवा कर Expressway पर मेरठ की तरफ उल्टी दिशा से जा रही थी।
कार में कुल आठ लोग थे
उसी दौरान मेरठ की ओर से आई कार की बस में टक्कर हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत (Death) हुई है। मृतकों की पहचान नरेंद्र, अबिता, हिमांशु, दीपांशु, वंशिका के रूप में और एक अन्य की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
कार में कुल आठ लोग थे। इनमें दो पुरुष व महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। साथ ही दो बच्चे भी काल कलवित हो गए। घायलों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।