नई दिल्ली: पांच राज्यों में हार के बाद कांग्रेस में लगातार बैठकों को दौर जारी है। जी 23 की नेताओं की बैठकों के बाद अब कांग्रेस वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद सोनिया गांधी के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे हैं।
यह मुलाकात आजाद के नेतृत्व में कांग्रेस के जी-23 असंतुष्टों के कोर समूह की बैठक के बाद हो रही है, जिसमें कांग्रेस के आगे के रास्ते को लेकर चर्चा हुई थी।
इससे पहले गुरुवार को भी जी 23 नेताओं के सदस्य भूपिंदर सिंह हुड्डा राहुल गांधी से मिले थे और दोनों नेताओं ने पार्टी संगठन के सुधार पर चर्चा की थी।
इसके बाद गुरुवार रात को भी जी 23 नेताओं की भी मुलाकात हुई थी। पार्टी के अंदर लगातार बदलाव के सुर तेज हो रहे हैं।
आलाकमान लगातार इस मसले को हल करने के प्रयास में लगा हुआ है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी के अंदर मंथन का दौर जारी है।
जी-23 की ओर से पहली बार 2020 में सोनिया गांधी को चुनावी हार और पार्टी के घटते दबदबे के बारे में लिखा गया था।