खूंटी: जिला मुख्यालय खूंटी (Khunti) में बुधवार को घुरती रथ यात्रा भक्ति पूर्ण वातावरण में धूमधाम से संपन्न हो गई।
CRPF 94 बटालियन के तत्वावधान में आयोजित घुरती रथयात्रा (Rath Yatra) सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मिश्राटोली से आरंभ होकर नेताजी चौक, भगत सिंह चौक, बाजारटांड़ होते हुए CRPF 94 बटालियन के मुख्यालय पहुंचकर समाप्त हुई।
रिमझिम वर्षा के बीच संपन्न घूरती रथ यात्रा
इसके पूर्व सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंदिर में एक सप्ताह पूर्व लाए गए भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के विग्रहों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई।
महाआरती के बाद तीनों विग्रहों को फूलों से सुसज्जित रथ में विराजमान किया गया और भक्तों द्वारा रथ को रस्सी के सहारे खींचते हुए उसे CRPF 94 बटालियन के मुख्यालय तक ले जाया गया।
मौके पर CRPF 94 बटालियन के कमांडेंट राधेश्याम सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जवानों के अलावा बड़ी संख्या में शहर के श्रद्धालु महिला-पुरुष शामिल हुए।
रिमझिम वर्षा के बीच संपन्न घूरती रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालु भगवान की जयकारे लगा रहे थे और भजन-कीर्तन करते चल रहे थे।