खूंटी में धूमधाम से संपन्न हुई घुरती रथयात्रा

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: जिला मुख्यालय खूंटी (Khunti) में बुधवार को घुरती रथ यात्रा भक्ति पूर्ण वातावरण में धूमधाम से संपन्न हो गई।

CRPF 94 बटालियन के तत्वावधान में आयोजित घुरती रथयात्रा (Rath Yatra) सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मिश्राटोली से आरंभ होकर नेताजी चौक, भगत सिंह चौक, बाजारटांड़ होते हुए CRPF 94 बटालियन के मुख्यालय पहुंचकर समाप्त हुई।

खूंटी में धूमधाम से संपन्न हुई घुरती रथयात्रा Ghurti Rath Yatra concluded with pomp in Khunti

रिमझिम वर्षा के बीच संपन्न घूरती रथ यात्रा

इसके पूर्व सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंदिर में एक सप्ताह पूर्व लाए गए भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के विग्रहों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई।

महाआरती के बाद तीनों विग्रहों को फूलों से सुसज्जित रथ में विराजमान किया गया और भक्तों द्वारा रथ को रस्सी के सहारे खींचते हुए उसे CRPF 94 बटालियन के मुख्यालय तक ले जाया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौके पर CRPF 94 बटालियन के कमांडेंट राधेश्याम सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जवानों के अलावा बड़ी संख्या में शहर के श्रद्धालु महिला-पुरुष शामिल हुए।

रिमझिम वर्षा के बीच संपन्न घूरती रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालु भगवान की जयकारे लगा रहे थे और भजन-कीर्तन करते चल रहे थे।

Share This Article