पुल के नीचे गिरी अनियंत्रित कोल वाहन, चालक व उपचालक बाल-बाल बचे

Central Desk
1 Min Read

Chatra Accident : चतरा (Chatra ) जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के खोटाही नदी (Khotahi River) के समीप रविवार की सुबह एक कोल वाहन अनियंत्रित होकर खोटाही पुल (Khotahi Bridge) के नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में चालक व उपचालक बाल-बाल बच गये।

दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोल वाहन (Coal Vehicle) टंडवा से कोयला लेकर कटकमसांडी जा रहा था।

इसी बीच में खोटाही नदी के समीप चालक को नींद लग गई और वाहन अनियंत्रित होकर करीब 10 फीट गड्ढे में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना (Accident) की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना की तहकीकात की।

Share This Article