Uncontrolled Coal Vehicle hits Bike Hard : चतरा (Chatra) जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के बाय मोड़ के समीप शनिवार को अनियंत्रित कोल वाहन (Uncontrolled Coal Vehicle) ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
दुर्घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंची और कोल वाहन (Coal Vehicle) को जब्त कर थाना ले गई। और बाइक चालक को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग (Hazaribagh) भेज दिया।
घायल बाइक चालक कटकमसांडी निवासी मुकेश कुमार राणा बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मुकेश अपने किसी रिश्तेदार के घर से कटकमसांडी लौट रहा था।
इसी क्रम में बाय मोड़ के समीप अनियंत्रित हाइवा ने बाइक चालक को पीछे से टक्कर मार दी।