गिरिडीह में बिजली चोरी के मामले में 12 पर FIR

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: जिले के गावां थाना इलाके में बुधवार को झाऱखंड बिजली विभाग की टीम ने प्रखंड के तराई व नीमाडीह में छापामारी करके 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

सभी लोगों पर छह हजार रुपये क्षतिपूर्ति राशि जमा करवाने को ले थाना में आवेदन दिया गया है।

बताया गया कि गावां प्रखंड स्थित तराई निवासी अतुल यादव, राजू यादव, उपेन्द्र यादव, गुड़िया देवी, गुलाब यादव, मनोज यादव, दिनेश यादव, चरकी निवासी अजीत राउत,

निमाडीह निवासी मुन्ना कुमार, राजेन्द्र मिस्त्री, लक्ष्मण मिस्त्री एवं तुलसी पंडित के खिलाफ गावां थाना में आवेदन देकर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।

छापेमारी अभियान में कनीय विद्युत अभियंता मधुसूदन माजी, कृष्णकांत सिंह, बब्लु कुमार सिंह, एवं मुमताज अंसारी समेत गावां सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article