गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र में अवैध ढंग से बिजली का उपभोग कर रहे क्षेत्र के विभिन्न गांव में छापा मारकर नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
साथ ही सभी अवैध उपभोक्ताओं से चार चार हजार रुपए राशि का जुर्माना भी किया है ।
जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग के कनीय अभियंता बिरसा उरांव ने अपने सहयोगियों के साथ शुक्रवार को थाना क्षेत्र के रहमत नगर और बर्मन बहियार में छापा मारकर बर्मनबहियार के चंद्र किशोर महतो ,मनोज वर्मा, रमजान मियां तथा रहमत नगर के कादिर मियां, हसन अंसारी, रजाक अंसारी ,दशरथ प्रसाद वर्मा ,बालेश्वर पूजहर तथा इरफान अंसारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
कुल नौ अवैध उपभोक्ताओं से ₹36000 राशि का दंड लगाया है। सभी अवैध ढंग से बिजली जला रहे थे।