गिरडीह: ताराटांड़ थाना क्षेत्र के ताराटांड़ गांव में मोबाइल दूकान आरती टेलीकॉम (Aarti Telecom) में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ़ (Chori) किया। दूकान के मालिक ने बताया कि वह रोज़ की तरह रात को दूकान बंद करके सोने चला गया था।
अगली सुबह देखा की पीछे का वेंटीलेटर टुटा हुआ था। और दुकान से करीब आधा दर्जन मोबाइल और लगभग 20 हजार नकद गायब है।
घटना को लेकर आरती टेलीकॉम के मालिक बसंत साव (Basant Saw) ने ताराटांड़ थाने में आवेदन देकर जांच की मांग की।