गिरिडीह : जिले के विश्वाडीह के समीप मुंद्रा राइस मिल में शनिवार को हादसे के बाद जख्मी फैक्ट्री कर्मी सद्दाम अंसारी की रविवार को मौत हो गई थी।
इसकी जानकारी होने पर लोगों ने हंगामा करते हुए गिरिडीह-टुंडी सड़क को जाम कर जवानों पर पत्थरबाजी की थी।
इस मामले में सोमवार को कार्यपालक दंडाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने 26 लोगों को नामजद करते हुए पांच सौ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
इनमें भाकपा माले नेता भी शामिल हैं। वहीं पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्यपालक दंडाधिकारी के अनुसार भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा और राजेश यादव के नेतृत्व में पांच सौ से अधिक लोगों ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया था।
प्राथमिकी के मुताबिक इस घटना में राजेश सिन्हा, राजेश यादव, ननकू, तूफानी, शमशेर उर्फ शुड्डी, मो. हलीम, गुड्डू, लाडली, साजिद, गुड्डू स्टार, नट्टू, इम्तियाज, राजन, माजिद, मो. सिकंदर अंसारी, मो. मिराज अंसारी, मो. अरमान अंसारी, मो. मुन्ना अंसारी, मो. मोबिन अख्तर, मो. सन्नी अंसारी, मो. शमीम अंसारी, मो. सहबाज अंसारी, मो. सरफराज अंसारी, गुलबोद्दीन अंसारी और सरफुद्दीन अंसारी के अलावा पांच सौ अज्ञात शामिल थे।
पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर अज्ञात को चिह्न्ति करने में जुटी है। मौके से जब्त बाइक मालिकों के नाम भी शामिल हैं।
गिरफ्तार लोगों को सोमवार की देर शाम एसडीजेएम के आवासीय कार्यालय में पेश किया गया।
इनकी हुई गिरफ्तारी
सिमरियाधौड़ा गांव निवासी मो. शहबाज, मो. गुलाबुद्दीन, सिकंदर अंसारी, मेराज अंसारी, साजिद उर्फ शाहिद, मोबिन अख्तर, मुन्ना अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, सन्नी अंसारी, सिराज उर्फ ननकू, सरफराज उर्फ छोटू ड्राइवर, शमीम अंसारी और अरमान अंसारी।