गिरिडीह में चाची और भतीजी की धारदार हथियार से हत्या

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: जिले के धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़थंबा ओपी में चाची और भतीजी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। दोनों के शव हरदिया नदी से बुधवार को मिले।

उनकी पहचान घोड़थंबा ओपी के नवादा गांव के झलकडीहा टोला निवासी 40 वर्षीय जागीरण खातून और उसकी 14 वर्षीय भतीजी नाजिया प्रवीण के रूप में हुई है।

जानकारी मिलने के बाद इलाके के एसडीपीओ मुकेश महतो, पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार, धनवार थाना प्रभारी नागेन्द्र कुमार और घोड़थंबा ओपी प्रभारी ओमप्रकाश भी पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे।

दोनों के चेहरे और सिर के साथ शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चोट के निशान ही साबित कर रहे थे कि दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई है।

क्योंकि, 40 वर्षीय महिला नाजिया प्रवीण के सिर पर हुए वार के बाद उसकी दोनों आंखें बाहर निकल गईं, जबकि दांतों में चोट के निशान दिखाई पड़ रहे थे। दूसरी तरफ 14 वर्षीय नाजिया प्रवीण के शरीर पर जख्म के कई निशान थे। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article