गिरिडीह: जमुआ थाना क्षेत्र के चचघरा गांव निवासी राजकुमार शर्मा के दस वर्षीय पुत्र लव उर्फ राजा शर्मा की अपराधियों ने हत्या कर दी है।
शनिवार को लव का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी।
बताया जाता है कि लव का शव जमुआ थाना क्षेत्र के भानुडीह स्थित एक कुंए से मिला है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है ।
मालूम हो कि गुरुवार की शाम को अज्ञात अपराधियों ने लव का अपहरण चचघरा स्थित उसके घर के बगल स्थित खलिहान से खेलने के दौरान कर लिया था ।
जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और फिर पुलिस लगातार लव की सकुशल बरामदगी के लिए अलग-अलग इलाकों में छापामारी कर रही थी।
इसी बीच शनिवार को ग्रामीणों ने लव का शव कुएं में देखा। तुरन्त लोगों ने पुलिस को सूचना दी।मासूम का शव मिलने के बाद हत्यारो को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस – प्रशासन से मांग की है।