गिरिडीह: बगोदर राष्ट्रीय हाइवे के घंघरी गांव के पर शुक्रवार को सड़क हादसे में बहन को परीक्षा दिला कर लौट रहे भाई प्रवीण अग्रवाल (28) की मौत हो गयी।
वहीं हादसे में बहन प्रेरणा कुमारी को भी गंभीर चोट आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गयी।
मृतक डुमरी थाना क्षेत्र के चिरैया मोड़ का रहने वाला बताया जा रहा है। वह अपनी बहन प्रेरणा को लेकर बगोदर के विवेकानंद टीचर्स प्रशिक्षण स्कूल में परीक्षा दिलाने गया था।
परीक्षा दिलाकर प्रवीण और उसकी बहन प्रेरणा वापस घर लौट रहे थे। इसी क्रम में बगोदर के घंघरी के समीप प्रवीण आंख गल गयी और बाइक डिवाइडर से टकरा गई।