गिरिडीह में कार और बाइक की टक्कर, युवक की मौत

News Aroma Media
2 Min Read

गिरिडीह: बगोदर थाना अंतर्गत तिरला मोड़ में एनएच पर मंगलवार की रात कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इसमें बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते बाइक जल कर राख हो गई।

दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गया। मृतक की पहचान गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के दुधपनिया निवासी अमीरूदीन अंसारी (25) के रूप में हुई।

बताया जाता है कि युवक बाइक पर सवार होकर बगोदर के तिरला गांव में स्थित अपनी ससुराल आया था। ससुराल से किसी काम से तिरला मोड़ जा रहा था।

इसी बीच अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट आई। घटना के बाद कार को छोड़कर चालक एवं वाहन में सवार दूसरे लोग फरार हो गए।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस बीच स्थानीय लोग मुआवजे की मांग को लेकर जीटी रोड पर प्रदर्शन करने उतर गए। इससे सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर पहुंची टीम लोगों को समझाने में जुटी रही।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article