गिरिडीह: फर्जी कागजात पर खदान से पत्थर खनन कर ले जा रहे पत्थर लोडेड एक ट्रक को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार को जब्त किया है।
शनिवार को जिला खनन अधिकारी सतीश नायक ने पूरे मामले की जानकारी लेकर गाड़ी मालिक के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बताया गया कि ट्रक चालक से पूछताछ किए जाने पर गाड़ी में लोड पत्थर मालिक बेंगाबाद के चक्करदाहा निवासी पिंकू साहू का नाम सामने आया।
जांच में यह भी सामने आया की पिंकू साहू पिछले कई महीने से पत्थर का अवैध कारोबार कर रहा है। गांडेय के मंडाडीह खदान से ही पिंकू साहू अवैध पत्थर का कारोबार करता आ रहा है।
जानकारी के आधार पर जिला खनन अधिकारी ने आरोपी पिंकू साहू के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच में जूट गयी हैा
इधर, केस दर्ज होने के बाद पिंकू साहू फरार बताया जा रहा है। मंडाडीह से अवैध पत्थर को आरोपित पिंकू साहू गिरिडीह समेत बिहार के कई जिलों में भेजता था।