Giridih Loot Case: बगोदर थाना इलाके के बानपुरा गांव के अरदली नदी में निर्माणाधीन पुल में 6 से अधिक हथियारबंद अपराधियों (Armed Criminals) ने हमला कर दिया।
जिसके बाद पुल के पास बने एक कमरे में मौजूद दर्जन भर से अधिक मजदूरों की पिटाई कर उन्हें कमरे में बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया।
और पुल के पास रखे करीब 14 लाख के TMT सरिया लूट (Loot) कर ले गए। घटना की जानकारी बगोदर थाना पुलिस को मिलते ही SDPO नौशाद आलम (SDPO Naushad Alam) घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।