गिरिडीह : DC नमन प्रियेश लकड़ा (DC Naman Priyesh Lakra) के निर्देश पर शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी ने अपने कर्मियों के साथ शहर के प्रमुख स्कूलों का मुआयना (Schools Inspection) किया।
स्कूली बसों की गहनता से जांच कर स्कूल प्रबंधन को बस में तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कई स्कूलों की बसों में खामियां पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन को फटकार लगाई और बसों को जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
जारी रहेगा अभियान
इस बाबत DTO शैलेश प्रियदर्शी (DTO Shailesh Priyadarshi) ने बताया कि कई स्कूल के बसों के टायर ख़राब मिले, फास्ट एड बॉक्स में दवाइयां उपलब्ध नहीं थीं।
कुछ मामलों में स्कूल बस के कागजात चालक के पास नहीं थे, इसके अलावा कई त्रुटियां पाई गई हैं। DTO ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।