किराए के कमरे में मिली 12वीं कक्षा की छात्रा की डेड बॉडी, संदिग्ध स्थिति में…

घटना की जानकारी मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान को मिली तो उन्होंने महिला पदाधिकारी को मौके पर भेजा। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह : 12वीं क्लास में पढ़ने वाली 17 साल की एक छात्रा की डेड बॉडी (Student Dead Body) संदिग्ध स्थिति में किराए के कमरे में मिली है।

डेड बॉडी गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह स्थित नरेश वर्मा के मकान में मिली है। जानकारी के अनुसार, मृतका बेंगाबाद के ताराटांड निवासी युगल रजक की पुत्री खुशी कुमारी (Kushi Kumari) थी।

2 साल से इसी कमरे में रहकर पढ़ाई कर रही थी खुशी

घटना की जानकारी मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान को मिली तो उन्होंने महिला पदाधिकारी को मौके पर भेजा। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

इस घटना को लेकर मकान मालिक नरेश वर्मा ने बताया कि खुशी पिछले दो वर्ष से उसके घर पर रहते हुए पढ़ाई कर रही थी। महिला पुलिस पदाधिकारी मेनका (Maneka) ने कहा कि शव फंदे से लटका मिला है।

आगे मामले की जांच की जा रही है। परिजन के आवेदन पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना पर मृतका का भाई बबलू कुमार भी पहुंचा। बबलू ने कहा कि उसकी बहन यहां दो वर्ष से रहकर पढ़ाई कर रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article