सुबह-सुबह सड़क हादसों ने दो लोगों की ले ली जान, तीन अन्य लोग हो गए जख्मी

वहीं मुफ्फसिल थाना इलाके में हुए एक अन्य सड़क हादसे में स्थानीय न्यूज चैनल के कैमरा मैन मनोज कुमार राम के पिता सरयू राम को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दिया

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: जिले में शनिवार सुबह अलग अलग सड़क हादसों (Road Accidents) में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप में घायल हो गए हैं।

बगोदर थाना इलाके के बगोदर सरिया रोड स्थित अंबाडीह मोड़ में हुई एक घटना में गैस सिलेंडर से लदे ट्रक और वैगनआर के बीच हुई टक्कर में कार सवार मंजलाडीह निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। फिलहाल तीनों घायलों का इलाज चल रहा है।

ट्रक टक्कर मार कर फरार हो गया

वहीं मुफ्फसिल थाना इलाके में हुए एक अन्य सड़क हादसे में स्थानीय न्यूज चैनल के कैमरा मैन मनोज कुमार राम के पिता सरयू राम को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दिया।

घटना के बाद सरयू राम को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचाया गया, जहां इलाज के क्रम में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि वह सुबह दुकान खोलने घर से सिहोडीह जा रहे थे।

इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक सरयू राम को टक्कर मार कर फरार हो गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article