गिरिडीह: गांवा इलाके में मंगलवार को चलती कार पर मिट्टी की दीवार गिरने से कार में सवार लोग बाल-बाल बच गये। घटना गावां प्रखंड के पिहरा की है।
बताया गया कि सुबह इलाके में एक मिट्टी का घर गिर गया था। इस दौरान दीवार का मलबा रास्ते से गुजर रही एक कार के ऊपर जा गिरा।
इसमें कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में कार में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया है। इस दौरान रास्ते से आवागमन बाधित हो गया है।
लोगों के मुताबिक बल्हारा खेरडा पथ सड़क निर्माण को लेकर पीसीसी सड़क को उखाड़ दिया गया था। इससे सड़क पर पानी जमा हो गया, जिससे घर की दीवार दरक गई।