गिरिडीह : गावां थाना क्षेत्र स्थित बगडेडीह में पंचायत भवन के पास एक घर में धर्म परिवर्तन का कारखाना चलाया जा रहा था। बता दें कि इस घर में बाहर से आई टीम लोगों को लालच देकर धर्मपरिवर्तन (Religion change) का प्रयास कर रही थी।
आस पास के लोगों को इसकी भनक लगने के बाद इसकी सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ता उपेंद्र स्वर्णकार (Upendra Swarnkar) को दी गई।
पुलिस ने लगाईं कड़ी फटकार
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गावां थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचते ही वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस को देख कुछ लोग भागने में सफल रहे, वहीं कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया और कड़ी पूछताछ की।
और हिदायत दी कि धर्मपरिवर्तन के कार्य की दुबारा शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। आसपास के लोगों ने बताया कि हर सप्ताह उक्त घर में बैठक का आयोजन होता है। और आसपास की महिलाओं को बहला-फुसलाकर धर्म कथा सुनने के लिए वहां जमा करवाया जाता है और बाद में धर्मपरिवर्तन का प्रलोभन दिया जाता है।