गिरिडीह: जिले की विधि-व्यवस्था और दुरूस्त करने और मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के उद्देश्य से एसपी अमित रेणु ने आठ पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया है।
गिरिडीह एसआई प्रियंका कुमारी को महिला थाना से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। जमुआ थाना में पदस्थापित एसआई मनीता कुमारी को महिला थाना का प्रभार सौंपा गया।
घोडथंबा ओपी प्रभारी रौशन कुमार को भी वहां से हटाकर पुलिस केन्द्र भेजा गया है। बगोदर थाना में पोस्टेड एसआई ओमप्रकाश अब घोडथंबा ओपी का प्रभारी होंगे। इसी प्रकार नवडीहा ओपी प्रभारी सावन साहु को भी वहां से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया।
नई नियुक्तियों के तहत पीरटांड थाना के एसआई चंदन सिंह को नवडीहा ओपी का नया प्रभारी बनाया गया।
धनवार के परसन ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार को परसन से लाइन हाजिर कर दिया गया। परसन ओपी में प्रतिनियुक्त अशोक कुमार टू को परसन का प्रभारी बनाया गया है।