गिरिडीह: बेंगाबाद अंचल में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध रूप से बिजली का उपभोग कर रहे 12 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। साथ ही 93600 रुपये अर्थदंड लगाया गया है।
छापामारी अभियान दल में सहायक अभियंता देशराज, कनीय अभियंता बिरसा उरांव, कुशल श्रमिक संतोष कुमार राय और और अकुशल श्रमिक संजय कुमार महतो शामिल थे ।
बताया गया कि कनीय अभियंता बिरसा उरांव ने बैगाबाद थाने में आवेदन देकर इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
जिन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में र्कारवाई हुई है उनमें नावाहार गांव के चुनमुन यादव पर 8200 बद्री राम पर 6200 खरीयो डीह निवासी प्रदीप यादव पर 8200 भागीरथ यादव पर 8200 सिकदारडीह निवासी शंकर राणा पर 6200 जानकी राणा पर 6200 गंगाधर राणा पर 10200 छोटकी खरगडीहा निवासी मनोज कुमार पर 6200 लालो बढ़ाई पर 10200 राकेश कुमार पर 8200 रू का दण्ड लगाया गया है।