गिरिडीह में 10 साल के मासूम लव हत्याकांड में पांच गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

गिरिडीह: दस वर्षीय लव कुमार का अपहरण कर हत्याकांड का खुलासा जमुआ थाना पुलिस शनिवार ने शव मिलने के कुछ घंटों के दौरान कर लिया। शनिवार को हत्याकांड में शामिल पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में तीन आरोपी मृत लव कुमार के गांव के है। चाौथा उसी भानूडीह गांव का है। पांचवा आरोपी बिहार के जमुई जिला के सोनो थाना क्षेत्र तेतरिया गांव निवासी शांतनू वर्मा है,

जो चचघरा के महेश वर्मा आपस में साला-बहनोई है। अन्य आरोपी चचघरा के बंसत पंडित, अजीत कुमार वर्मा और भानूडीह गांव का प्रवीण विश्वकर्मा शामिल है।

उल्लेखनीय है कि पांचोें आरोपियों ने गुरुवार की शाम में बच्चे की हत्या कर शव कुंए में फेंक दिया।

शुक्रवार को जब बच्चे के पिता को फोन कर बेटे की हत्या हो जाने की धमकी दिया। तो पुलिस काॅल करने वाले नंबर से पांचों के नंबर के आधार पर जांच की।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने जब पांचों पर दबाब बनाया तो अपराध कबूलते हुए बच्चे का शव भानूडीह गांव के कुंए में डालने की बात स्वीकारा।

इन पांचों के निशानदेही पर ही पुलिस ने शनिवार कुंए से शव को बाहर निकाला। कुंए में पानी अधिक होने के कारण पहले मोटर पंप से पानी निकाला गया।

हत्याकांड का उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर तीन अलग-अलग टीम का गठन किया गया था।

इसमें एसडीपीओ मुकेश महतो, साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी और डीएसपी संजय राणा शामिल है। पुलिस ने पांचों आरोपितों के पास से एक मोबाइल, एक बाईक और एक सैलोटेप बरामद किया है।

Share This Article