गिरिडीह: गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में बढ़ते ठंड एवं शीतलहरी को देखते हुए सभी चौक-चौराहों तथा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।
इससे ठंड के कारण किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हो। डीपीआरओ ने सोमवार को बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए जिले के सभी प्रखण्डों को 45 – 45 हजार और सदर क्षेत्र को 60 हजार की राशि का आंवटन किया है।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि चिन्हित जगहों पर लगातार अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय। साथ ही कम्बल वितरण भी सुनिश्चित कराएं।