गिरिडीह: डीसी राहुल सिन्हा और एसपी अमित रेनू ने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को गिरिडीह सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में सदर एसडीएम विशालदिप खलको, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा समेत जिला मुख्यालय के तीन थानों के थाना प्रभारी और जवान शामिल हुए।
ढाई घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान जेल के विस्तारित बैरक के सीढ़ी के नीचे एक मोबाइल बरामद हुआ।
सुबह करीब पांच बजे डीसी राहुल सिन्हा और एसपी अमित रेनू के साथ सभी अधिकारी जेल के भीतर गये और सबसे पहले जेल के पुरुष बैरक को खंगाला गया। इस दौरान विस्तारित बैरक के सीढ़ी के नीचे एक मोबाइल बरामद हुआ।
इसके बाद महिला पुलिस कर्मियों ने जेल के महिला बैरक को भी खंगाला। हालांकि, महिला बैरक से कुछ आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ।
सीढ़ी के नीचे से मोबाइल बरामद होने के बाद अब सवाल जेल प्रशासन पर उठ रहा है कि जेल के भीतर मोबाइल कैसे पहुंचा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।