गिरिडीह: जमुआ थाना क्षेत्र के जंगल से एक महिला का अधजला शव बरामद हुआ है। शव सोमवार को झारो नदी के पास जंगल में बरामद हुआ है।
सूचना मिलने के बाद जमुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच में जुटी हुई है। शव की पहचान नहीं हो सकी है।
जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर शव के आस पास खाना खाने वाला पत्तल और कुछ अन्य सामग्रियां भी फेंकी हुई पायी गयी हैं।
आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे पिकनिक के बहाने महिला को जंगल में लेकर जा रहे हैं और घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। हालांकि घटना कब की है, इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
बताया जा रहा है कि सोमवार को किसी ग्रामीण की नज़र शव पर पड़ी तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की खबर फैलते ही आस- पास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना को लेकर कई तरह की आशंका जताई जा रही है