गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के रेंजर सुरेश प्रसाद रजक ने अवैध काला पत्थरों से लदा हाईवा को जंगल से जब्त किया है।
जब्त हाईवा को महेशमुंडा स्थित नर्सरी में खड़ा कर दिया गया है।
इस बाबत रेंजर रजक ने शनिवार को बताया कि वन क्षेत्र से काला पत्थर लोड कर डोमचांच ले जाने के क्रम में गशती करने के दौरान जंगल से पकड़ा गया है।
बताया गया कि पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। उन्होने कहा कि जब्त वाहन का मालिक सुमित सौरव है, जिसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
दूसरी ओर वन परिक्षेत्र के बरमसिया गांव में स्थित अवैध रूप से चला रहे आरा मिल में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई ।
शनिवार को की गयी छापेमार टीम का नेतृत्व गिरिडीह के रेंजर एस के रवि कर रहे थे ।मौके पर ए सी एफ शुभेंदु कुमार ,सुरेश प्रसाद रजक, विष्णु किस्कू, वीरेंद्र मुर्मू , डाउट आलम, विश्वनाथ सिंह सहित कई उपस्थित थे।
रेंजर रजक ने बताया कि बरमसिया के ताहिर अंसारी के द्वारा अवैध ढंग से आरा मिल चलाया जा रहा था।
जिसमें छापेमारी के बाद लाख रुपए के बेशकीमती लकड़िया तथा आरा मिल से संबंधित सामान वगैरह जब्त किया गया है।