गिरिडीह: कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिले में शत-प्रतिशत कोविड नियमों के अनुपालन के उद्देश्य से जिले भर के विभिन्न चौक-चौराहों पर गुरुवार को अंचल अधिकारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों तथा सुरक्षाकर्मियों के द्वारा सघन मास्क चेकिंग जागरूकता अभियान चलाया गया।
इसके अलावे राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को लेकर जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों द्वारा दुकानों पर अनुशासनात्मक करवाई करते हुए लोगों को सतर्क, सावधान और सुरक्षित रहने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावे विभिन्न स्थलों पर दंडाधिकारियों द्वारा लोगों को मास्क लगाकर चलने की हिदायत दी गई है। साथ ही जानकारी दी गई कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बिना मास्क के चलना खतरे से खाली नहीं है।
इस दौरान विभिन्न वाहनों में यात्रा कर रहे लोगों का भी जांच किया गया। इस दौरान बिना मास्क वाले दुकानदारों का चेतावनी दी और कोविड गाईड लाइन का पालन करने की सख्त हिदायत अधिकारियों द्वारा दी गई।