अतिक्रमण हटाने का शुरू में लोगों ने किया विरोध, बाद में लाठीचार्ज के दम पर…

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह : गुरुवार को फपरवाटाड़ के पास CCL की जमीन पर अतिक्रमण (Encroachment) हटाने पहुंचे अधिकारियों का शुरू में लोगों ने विरोध किया।

लेकिन, जब मानने को तैयार नहीं हुए शासन ने सख्ती दिखाई। पुलिस के लाठीचार्ज (Lathi charge) के बाद लोग दूर हटे और अधिक्रमित जमीन पर बने मकान को ध्वस्त कर दिया गया। इस क्रम में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं।

कुछ लोगों ने पहले से कर रखा था अतिक्रमण

बताया जाता है कि इसी जमीन पर कोर्ट कर्मियों और न्यायिक अधिकारियों के लिए आवास बनना है। इसके लिए CCL ने जिला प्रशासन को जमीन दी है।

पहले से इस जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध निर्माण कर रखा था, जिसे तोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची थी। टीम में SDM विशालदीप खलखो, CO रविभूषण, थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, अंचल निरीक्षक जितेंद्र कुमार के अलावा सीसीएल के अधिकारी अनिल पासवान, शम्मी कपूर, सीसीएल सुरक्षा विभाग के नकुल नायक पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने विरोध किया, फिर भी अतिक्रमण हटाने का काम सही समय पर फलता के साथ पूरा हुआ।

Share This Article