गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्वासडीह स्थित मुद्रा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड राइस मिल में काम के दौरान घायल 19 वर्षीय मजदूर मो. सद्दाम की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना के बाद शनिवार को घायल अवस्था में उसे आजाद नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के धनबाद रेफर कर दिया।
धनबाद में उसे एक क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी रविवार को मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम धनबाद में ही करवाया गया ।
मजदूर की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर राइस मिल के मुख्य गेट पर घंटों जाम लगाया।
ग्रामीण और परिजनों के साथ भाकपा माले नेता राजेश यादव व अन्य भी मौजूद थे।