गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद प्रखंड के खोसोखर गांव में पिछले तीन वर्षो से बंद पड़ी सिंचाई योजना को चालू करने की विभागीय पहल शुरू की गई है।
सिंचाई योजना शुरू होने की खबर से स्थानीय किसानों में काफी खुशी का माहौल है।
बताया गया कि बेंगाबाद प्रखण्ड के खोसोखर गांव के खेतों तक पतरो नदी का पानी पहुंचाने के लिए जेएसएलपीएस की ओर से वर्ष 2019 में माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन के तहत योजना को मंजूरी दी गई थी।
करीब चार लाख की लागत से पंप हाउस बनाया गया था और पाइप लाइन बिछाई गई थी लेकिन मोटर पंप नहीं लगने के कारण किसानों के खेतों तक इस योजना का पानी नहीं पहुंचा।
हालांकि, सिंचाई योजना बंद होने की शिकायत समूह के सदस्य और ग्रामीणों ने जेएसएलपीएस के अधिकारियों से कई बार की लेकिन संवेदक की लापरवाही की बात कह कर सभी अपना पल्ला झाडते रहे।
सिंचाई योजना बनने के तीन वर्ष तक एक बूंद पानी खेतों तक नहीं पहुंचा, जिसके कारण सिंचाई के अभाव में उनकी जमीन बंजर पड़ी रही।
खोसोखार के किसान शुनेश्वर पासवान ने बताया कि बंद योजना अब शुरू होने की उम्मीद जगी है। पंप हाउस में तीन दिन पूर्व मोटर लगाया गया है। आशा है कि जल्द ही खेतों तक पानी पहुंचेगा।