बिजली चोरी करते पकड़े गये 11 लोग, जानें फिर JE ने उनके साथ क्या किया…

इस दौरान विद्युत विभाग के जेई रामसुंदर राम ने 11 लोगों पर बिजली चोरी करने के आरोप में केस दर्ज किया है

News Aroma Media
1 Min Read

गिरीडीह : आज बीजल विभाग की टीम (Power Department Team) ने बेंगाबाद क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान (Electricity Theft Campaign) चलाया।

इस दौरान विद्युत विभाग के JE रामसुंदर राम ने 11 लोगों पर बिजली चोरी करने के आरोप में केस दर्ज किया है।

आरोपियों की पहचान गमतरिया के विमल यादव, नकुल यादव, भकरू मियां, जलील मियां, इस्लाम अंसारी व बबलू अंसारी, तेलोनारी के तजमुल अंसारी, सिकंदर वर्मा, सुरेंद्र टुडू, ओझाडीह के बलदेव पंडित और टिंकू राणा शामिल हैं।

अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़े गए

बिजली विभाग की टीम ने गमतरिया, तेलोनारी व ओझाडीह में जांच अभियान (Investigative Campaign) चलाया।

जांच के क्रम में उपरोक्त लोगों के घरों में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया। इसके बाद कनीय अभियंता ने बेंगाबाद थाने में 11 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article