झारखंड : वेतन भुगतान को ले चौकीदार करेंगे आंदोलन

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: गावां थाना में पदस्थापित चौकीदारों का चार माह से वेतन नहीं मिल रहा है। इससे चौकीदारों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न होने लगी है।

बताया गया कि वेतन भुगतान की मांग को लेकर चौकीदारों ने एक सप्ताह पूर्व अंचलाधिकारी को आवेदन देकर आग्रह किया था। लेकिन आवेदन पर कोई पहल नहीं किया गया।

चौकीदार नवीन कुमार यादव ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि बीते अगस्त माह से गावां थाना में पदस्थापित सभी चौकीदारों का वेतन बाधित है।

इससे उनलोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। यहां पर पदस्थापित चौकीदारों की कोई और अन्य इनकम का स्रोत नहीं है, जिससे वह सभी परिवार को चला सके।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिला प्रशासन द्वारा मांगों को पूरा नहीं करने पर यहां के चौकीदार आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article