गिरिडीह: त्रों के रहने वाले प्रवासी मजदूरों की एक के बाद एक लगातार हो रही मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है।
ताजा मामला मधुवन थाना क्षेत्र अंतर्गत अतकी निवासी बेनी महतो के पुत्र देवचंद महतो की मौत का है।
बताया गया कि हिमाचल प्रदेश में ओपीजी डब्लू केबल वायर के टूटकर गिरने से शुक्रवार देर शाम को देवचंद की मौत हो गयी।
वह सुभाष एण्ड रूपेश कनट्रक्शन कंपनी में फीटर के रूप में कार्यरत था। उसके परिवार में बेटी रीना कुमारी (12) व रिया कुमारी (07) हैं।
इस घटना पर प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में कार्य करने वाले सिकन्दर अली ने मृतक के घर अतकी पहुँचकर संवेदना प्रकट करते हुए कंपनी से उचित मुआवजे की मांग की है।