गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको निवासी स्वर्गीय होरिल मिर्धा के 40 वर्षीय पुत्र हुलास मिर्धा की मौत पुणे कामसेद कानाफाटा में बुधवार को हो गयी।
इसकी सूचना परिजनों को गुरूवार को मिली। इस संबंध में मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि मौत की सूचना पुलिस के माध्यम से मिली है। पति से उसकी बात मंगलवार को हुई थी।
तबसे उनका मोबाइल बंद पड़ा था। साथ में काम कर रहे खेतको निवासी लाखो मिर्धा के पुत्र अजय कुमार मिर्धा का मोबाइल भी बंद बताया जा रहा है। इससे परिवार वाले काफी परेशान हैं। हुलास मिर्धा एक वर्ष से पुणे में मजदूरी करता था।
इस घटना सूचना मिलते ही प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली मृतक के घर खेतको पहुंचकर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है।
इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार मजदूर हित में कुछ पहल नहीं कर पा रही है और मजदूरों का पलायन तेजी से हो रहा है।