गिरिडीह: एसपी अमित रेनू ने शनिवार को गिरिडीह जिले के धनवार थाना प्रभारी को सस्पेंडए गांवा के थानेदार को लाइन हाजिर और दो थानों में नए थाना प्रभारी की पोस्टिंग हुई है।
निमियाघाट में पोस्टेड एसआई सौरभ राज को गांडेय थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। धनवार के नये थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार होंगे। वे फिलहाल मुफ्फसिल थाना में बतौर एसआई पोस्टेड हैं।
गांवा थाना प्रभारी सूरज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। धनवार थाना प्रभारी संदीप कुमार को कर्त्तव्यहीनता के आरोप सस्पेंड किया गया है। धनवार थाना प्रभारी धनवार एसडीपीओ मुकेश महतो की रिपोर्ट पर सस्पेंड किया गया है।
बताया जाता है कि 29 नवंबर की शाम धनवार प्रभारी संदीप कुमार ने गुप्त सूचना पर नकली शराब बनाने वाले सामान से लोड एक बोलेरो को जब्त किया था।
इसके साथ नकली शराब के कारोबारी रंजीत साहू को भी गिरफ्तार किया गया थालेकिन चंद घंटों में बोलेरो को छोड़ दिया गया और आरोपी रंजीत साहू को भी मुक्त कर दिया था।
इस आरोपी की जगह जसीडीह के एक व्यक्ति को रंजीत साहू बताकर गिरफ्तारी दिखा दी गयी। बताया जाता है कि इस पूरे मामले की जानकारी जब एसडीपीओ मुकेश महतो को मिली तो उन्होंने धनवार थाना प्रभारी के खिलाफ एसपी को रिपोर्ट दी।
गांवा थाना प्रभारी सूरज कुमार को भी कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर किया गया है। जानकारी के अनुसार गांवा थाना इलाके के सेरूआ नदी से युवक सोनू रविदास का शव मिला था।
युवक का शव उसके गायब होने के पांच दिन बाद मिला था। सोनू जिस दिन गायब हुआ था, उसी दिन उसके पिता ने गांवा थाना में बेटे के गायब होने की सूचना दी थी लेकिन गांवा थाना प्रभारी सूरज कुमार ने गंभीरता से नहीं लिया।
इसके पांच दिन बाद युवक का शव नदी में दफन मिला तो ग्रामीणों के साथ परिजनों ने गांवा थाना में जमकर हंगामा किया और थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।