गिरिडीह: देवरी थाना क्षेत्र के बैरिया टोला नवाअहार की 26 वर्षीया महिला जेबा परवीन ने अपने पति गफ्फुर अंसारी के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना एवं दो तीन बार गर्भ निरोधक दवाई खिलाकर जबरन गर्भपात कराने का मुकदमा दर्ज कराया।
जिसकी लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने शनिवार को उक्त जानकारी दी।
पीड़िता की शिकायत में बताया गया कि साल 2016 में उसने अपनी मर्जी से गांव के गफ्फुर अंसारी के साथ शादी की थी।
कुछ दिन ठीक रहने के बाद गर्भवती हुई तो उसने बिना जानकारी के ही दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया।
अगली बार गर्भवती होने पर उसने मारपीट कर जबरन गर्भनिरोधक दवाई खिलाकर पुन: गर्भपात करवा दिया। इस मामले में पंचायत भी हुई।
फरवरी 2019 में मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। तब से अपने पिता के घर हीरोडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में रह रही हूं।
9 जनवरी 2022 को उसने पुन: फोन पर दहेज में बाइक नहीं देने पर एक भी बच्चा नहीं होने देने की धमकी दी। बताया कि शादी के पूर्व से उसे दो बच्चे हैं।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।