झारखंड : गिरफ्तार नक्सालियों से बरामद हथियार AK-47 जांच में मिली नकली, तीनों युवक क्रांतिकारी किसान कमिटी के सदस्य

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: जिले के ताराटांड़ थाना के बसमता जंगल से हथियारों और केन बम के साथ गिरफ्तार तीनों युवक प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के विंग क्रांतिकारी किसान कमिटी के सदस्य हैं।

हालाकि तीनों युवकों से बरामद हथियार एके 47 राइफल पुलिस के जांच में नकली पायी गयी है। इसकी पुष्टि गिरिडीह पुलिस ने की है।

गिरफ्तार तीनों युवकों के पास से नक्सली पर्चा के साथ एक और आर्म्स और जिंदा कारतूस बरामद किया गयाथा।

ज्ञातव्य है कि इन्हें चार दिन पहले बसमता जंगल से किसान कमिटी के इन तीनों सदस्यो को एएसपी गुलशन तिर्की के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम ने दबोचा था।

गिरफ्तार तीनों में खुखरा थाना के चतरो गांव निवासी विजय सोरेन, महेशदुबा गांव निवासी अजीत सोरेन और धनबाद के मनियाडीह थाना के कर्णपुरा गांव निवासी राजू मुर्मू शामिल है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दरअसल, एसपी अमित रेनू को मिली सूचना के आधार पर जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान तीनो युवकों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अब तीनों ने कबूला कि वो माओवादियों के कृष्णा हांसदा दस्ते के सदस्य हैं और कृष्णा हांसदा के निर्देश पर हथियारों को एक जगह से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का काम करते है।

Share This Article