पुलिस मुठभेड़ में घायल दुर्गा महतो की रिम्स में मौत

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: जिले के कोलीमारन गांव में पिछले दिन Encounter के दौरान पुलिस की गोली से घायल अपराधी दुर्गा महतो (Durga Mahto) का रिम्स (RIMS) में इलाज के क्रम में सोमवार की देर रात मौत हो गयी।

नोडल अधिकारी सह DSP संजय राणा (DSP Sanjay Rana) ने भी बताया कि उसके मौत की सूचना मिली है। फिलहाल जानकारी जुटाई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मृतक दुर्गा महतो और उसके गिरोह के साथ बीते सात जुलाई के देर रात गिरिडीह के कोलीमारन गांव में गश्ती पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी।

Share This Article