गिरिडीह: जिले के नक्सल प्रभावित पीरटांड थाना क्षेत्र के घाटाडीह गांव के एक टूटे घर के कमरे से बुधवार को वृद्ध का सड़ा गला शव बरामद किया गया है ।
इससे पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है। मृतक की पहचान पीरटांड़ थाना क्षेत्र के ही बोनासिंघा निवासी पोरमे सोरेन के रूप में की गयी है।
इस बाबत मृतक के पुत्र सुन्दर हांसदा ने बताया कि उसके पिता एक जनवरी को एक रिश्तेदार के यहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जोड़ा पहाड़ी गए थे और वहां से लौट कर नहीं आए ।
घाटाडीह स्थित टूटे हुए मकान से मंगलवार से ही काफी बदबू आ रही थी। बुधवार की सुबह देखा तो वहां शव पड़ा हुआ था।
बताया गया कि कपड़ों से मृतक की पहचान परिजनों ने की है। पुत्र ने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि उसके पिता तो मौसी के घर गए थे, लेकिन घाटाडीह में शव मिलना समझ से परे हैं
पीरटांड़ थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदरअस्पताल भेज दिया है।थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।