गिरिडीह: गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को नकली पिस्तौल के साथ एक युवक को दबोचा है। हालांकि, एक युवक राज फरार होने में सफल रहा।
नकली पिस्तौल के साथ दबोचा गया मुफ्फसिल थाना इलाके के झरियागादी का रंजन कुमार है। मुफ्फसिल और नगर थाना पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक फरार युवक शहर के बीबीसी रोड का रहने वाला है। मंगलवार को दोनों एक बाइक से बजाज शोरूम से वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान दूसरी गाड़ी से गाड़ी टक्कर हो गया।
इस दौरान नकली पिस्तौल सड़क पर गिर गया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उस युवक को पकड़ कर नगर थाना पुलिस को सौंप दिया।