गिरिडीह: झपटामार गिरोह के एक बदमाश मो. सरताज को शुक्रवार को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मो. सरताज पर राहगीरों से मोबाइल छीनने के मामले में थाना में कई केस दर्ज हैं। सरताज शहर के धरियाडीह का रहने वाला है। सरताज के पास से पुलिस ने आधा दर्जन महंगे मोबाइल और एक बजाज प्लसर बाईक को भी जब्त किया है।