गिरिडीह: धनवार थाना क्षेत्र के खोरीमहुआ – कोडरमा रोड के समीप घोड़तम्बा में गुरुवार की अहले सुबह कार और ट्रक की टक्कर में कार चालक कुकू कुमार की मौत हो गई।
इस हादसे में कार में सवार मृतक का साथी सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
टक्कर इतना जबरदस्त था की कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल की दौड़े और घायल सूरज को तुरंत इलाज के लिए धनवार नर्सिंग होम भर्ती कराया, जहां सूरज का इलाज चल रहा है।
जानकारी मिलने के बाद घोड़तंबा ओपी की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और पूरे मामले की जानकारी ली।
जानकारी के अनुशार कोडरमा के तिलैया निवासी कुकू कुमार और सूरज कुमार तिलैया से अपने कार से गिरिडीह आ रहे थे।
इसी दौरान कोडरमा खोरिमहुआ के घोड़तंबा में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से कुकू के कार का आमने सामने जबरदस्त टक्कर हुआ।
स्थानीय लोग जब तक घटनास्थल पहुंचते इससे पहले ही ट्रक चालक ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया।